कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर एनएसयूआई का अनोखा विरोध – प्राचार्य की कुर्सी पर चस्पा ज्ञापन

कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर एनएसयूआई का अनोखा विरोध – प्राचार्य की कुर्सी पर चस्पा ज्ञापन

कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर एनएसयूआई का अनोखा विरोध – प्राचार्य की कुर्सी पर चस्पा ज्ञापन

आगर मालवा :  20 सितम्बर को शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया। जिसमें कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता कॉलेज पहुँचे और प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपना चाहा, किन्तु प्राचार्य महोदय अवकाश पर थे तथा प्रभारी प्राचार्य भी अनुपस्थित मिले। फोन से संपर्क का प्रयास किया गया, किंतु सफलता नहीं मिली।


ऐसे में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आंखों पर पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करते हुए प्राचार्य की कुर्सी पर ज्ञापन चस्पा कर दिया।


ज्ञापन के माध्यम से की गई प्रमुख माँगें  

1.लंबे समय से बंद पड़ी कॉलेज बस का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

2.सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल समय पर आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया जाए, ताकि विद्यार्थी परीक्षा से वंचित न हों।

3.महाविद्यालय परिसर में अब तक प्रारंभ न हुई कैंटीन को शीघ्र चालू कराया जाए।




इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल के साथ शिवराज सिंह राजपूत, गोपाल ठाकुर, सोमेश गोस्वामी, राजेश, सुमित, दिलीप, अभिषेक, कल्पना, ममता, प्रियंका, सुमन, नंदिता सहित अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments